दुनिया के 5 सबसे जहरीले सांप , काटने पर बचना मुश्किल

5. फिलीपीन कोबरा 

फिलपींस में पाये जाने वाला यह सांप की लंबाई औसतन 1 मीटर होती है। ये 1.6 मीटर तक भी लंबे हो सकते हैं। ये सांप 3 मीटर दूर तक जहर का निशाना लगा सकते हैं। 

4.सॉ-स्‍केल्‍ड वाइपर 

छोटा मगर बेहद जहरीला है ये सांप इसकी बड़ी-बड़ी आंखें, गर्दन से चौड़ा सिर बाकी सांपों से अलग बनाते हैं। आमतौर पर रेतीले, चट्टानी और नर्म मिट्टी वाले इलाकों में पाया जाने वाला यह सांप 2.6 फीट से ज्‍यादा लंबा नहीं होता। 

3.ईस्टर्न ब्राउन स्नेक 

यह ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप है। ईस्टर्न ब्राउन स्नेक के पास दुनियाभर में जमीन पर मौजूद सभी सांपों में दूसरा सबसे जहरीला जहर है।  

2.इनलैंड ताइपन 

इनलैंड ताइपन दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है, इसे जंगलों में देखना भी बहुत दुर्ल्भ है क्योंकि दिन के दौरान उनकी दूरदर्शिता और जमीन के ऊपर संक्षिप्त उपस्थिति होती है. 

1.ब्लैक माम्बा 

ब्लैक माम्बा सांप को हिंदी में काला नाग भी कहते है , यह दुनिया का सबसे जहरीला साप है